औढां दिनांक 19-8-23 , माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती कांता चौटाला ने कॉलेज प्रांगण में पहुंचकर छात्राओं के साथ त्यौहार मनाया , संस्था प्रेसिडेंट मनिंदर पाल सिंह बराड़ ने छात्राओं को तीज के अवसर पर बधाई संदेश भेजा। कार्यक्रम का आरंभ संस्था सचिव मंदर सिंह सरां, संस्था डायरेक्टर डॉ. कुलदीप कौर व कॉलेज प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ , डॉ. सुनीता स्याल, डॉ. सुभाष चंद्र, कॉलेज के शिक्षक व गैरशिक्षक वर्ग के सदस्यों सहित छात्राओं ने इस उत्सव का आनंद लिया। डॉ. अभिलाषा शर्मा ने अतिथिगण का स्वागत किया।इस अवसर पर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें मिस तीज प्रतियोगिता में मिस तीज मानवीर, प्रथम स्थान जीवनजोत, द्वितीय स्थान अनुप्रिया व पंजाबण सोणी दरवीर ने प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा, द्वितीय स्थान पायल व तृतीय स्थान हुसनप्रीत ने प्राप्त किया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में पूनम ने अपना रंग जमाया ।मीठे व्यंजन प्रतियोगिता द्वारा छात्रों ने कार्यक्रम में मिठास भरने का प्रयास किया। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रवीना, द्वितीय स्थान जसपाल कौर व तृतीय स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य व गिद्दे की प्रस्तुति से समां बांधा । श्रीमती कांता चौटाला ने छात्राओं को जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण व आनंद से जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. मोनिका कसवां की देखरेख में कुशलतापूर्वक हुआ। मंच संचालन डॉ. मोनिका गिल द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में संस्था डायरेक्टर डॉ. कुलदीप कौर ने उपस्थित गणमान्यजन का धन्यवाद किया। संस्था की तरफ से अतिथियों को हरियाली तीज के अवसर पर हरे पौधे भेंट स्वरूप दिए गए। श्रीमति कांता चौटाला ने छात्राओं के साथ झूला झूल कर इस कार्यक्रम की समाप्ति की।
औढां, दिनांक 14 अगस्त 2023, माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय प्रांगण में नए शिक्षण सत्र का प्रारंभ हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था सचिव मंदर सिंह सरां ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की डायरेक्टर डॉ. कुलदीप कौर द्वारा की गई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। डॉ. सुनिता स्याल, डॉ. सुभाष चंद्र, कॉलेज प्रवक्तागण, स्कूल अध्यापकों व गैर शिक्षक वर्ग के सदस्यों, ट्रांसपोर्ट बंधुओं सहित छात्राओं ने यज्ञ में आहुति दी। पंडित पवन शर्मा ने मंत्रोच्चारण करते हुए संस्था की समृद्धि व स्वर्णिम भविष्य की कामना की। डॉ. कुलदीप कौर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें कठोर परिश्रम द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अभिलाषा शर्मा ने अपने संबोधन में छात्राओं के कॉलेज आगमन पर स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन विशेष अतिथि मंदर सिंह सरां को भेंट देकर व प्रसाद वितरण द्वारा किया गया।
Any Girl who has scored 75% or above marks in class 12 in 2023 can register for Academic Achievement Excellence Award by clicking on the link below.
DESIGNED & DEVELOPED BY SIRCL TECH PVT LTD